बहराइच । यूपी के बहराइच जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में ट्यूशन पढ़ाते-पढ़ाते शिक्षक की नीयत छात्रा के मां पर डोल गई और उसने बालिका के स्कूल जाते ही घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। इस घटनाक्रम के बाद महिला ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। गम्भीर हालत में महिला को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपुर थाने के एक गांव में पड़ोसी युवक राजेश मिश्र उर्फ धुल्ली एक व्यक्ति की छह वर्षीय बेटी को ट्यूशन पढ़ाता था। इस बीच शिक्षक की नियत छात्रा की मां पर डोल गई। बीते 17 दिसम्बर को महिला का पति बहनोई के घर गया था और रात में वहीं पर रुक गया। अगले दिन बालिका के सुबह आठ बजे स्कूल जाते ही शिक्षक महिला के घर पहुंचा और यौन उत्पीड़न की कोशिश की। इस वारदात के बाद महिला ने पति को फोन कर तत्काल आने को कहा और जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। गम्भीर हालत में महिला को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने शिक्षक के विरुद्ध घर में घुसकर यौन उत्पीड़न की धारा में केस दर्ज किया।