पटना: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति में काफी हलचल देखने को मिल रही है. इसी बीच बुधवार को बिहार विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बीच बहस देखने को मिली. सीएम के बयान से नाराज राबड़ी देवी और आरजेडी के सभी सदस्य विरोध में सदन से बाहर चले गए। सदन के बाहर आरजेडी ने किया प्रदर्शन: सदन से बाहर आने के बाद आरजेडी सदस्यों ने हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी की और बिहार सरकार पर कई आरोप लगाए। सदन में राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में कोई काम नहीं हुआ है. राबड़ी के इस बयान के बाद सीएम नीतीश कुमार भड़क गए और आरजेडी के कार्यकाल की कहानी सुनाई। 

नीतीश कुमार महिलाओं का अपमान करते हैं

आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार भांग पीकर विधानसभा आते हैं. वो महिलाओं का अपमान करते हैं, जिसमें मैं भी शामिल हूं, वो हमारा अपमान करते हैं. उन्हें देखना चाहिए कि जब हम सत्ता में थे तो हमने किस तरह का काम किया। वो वही कहते हैं जो उनके आसपास के लोग कहते हैं. उनकी अपनी पार्टी के लोग और कुछ भाजपा नेता उनसे ऐसी बातें कहने को कह रहे हैं।

नीतीश कुमार ने क्या कहा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजद के शासन में कोई काम नहीं हुआ। जब उनके पति को हटाया गया तो उन्हें सीएम बनाया गया। उनके शासन में कोई भी व्यक्ति पांचवीं कक्षा से ज्यादा नहीं पढ़ सकता था। हमने महिलाओं के लिए ज्यादा काम किया है। हमने महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण किया।

अब स्थिति गंभीर हो गई है- तेजस्वी यादव

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अब स्थिति गंभीर हो गई है। बिहार में हर कोई हैरान है कि बिहार में सरकार कैसे चल रही है? बागडोर एक ऐसे आदमी के हाथ में है जो बेहोशी की हालत में है, जिसकी हालत ठीक नहीं है। इस तरह का बयान कि हमने उनके पति को बनाया, हमने उनके पति को बनाया, यह ठीक नहीं है, लालू ने कितने लोगों को बनाया।

'तेजस्वी ने नीतीश को दो बार सीएम बनाया'

राजद नेता ने आगे कहा कि नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव ने दो बार सीएम बनाया। लालू और नीतीश कुमार के बीच कोई तुलना नहीं हो सकती। नीतीश कुमार के पास कोई नीति नहीं है, कोई सिद्धांत नहीं है, कोई विचारधारा नहीं है। सब कुछ भाड़ में जाए, हम तो सिर्फ कुर्सी के पीछे हैं, ये हैं नीतीश कुमार।