संदिग्ध परिस्थितियों में पेंटर की मौत, हत्या की आशंका
कानपुर । महानगर के जाजमऊ थानाक्षेत्र में साइट पर काम करने गए पेंटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जब वह काम से घर नहीं पहुंचा तो पत्नी ने फोन किया। जिसने जाजमऊ के पास पड़े होने की जानकारी दी और मोबाइल बंद हो गया। घर न लौटने पर रात भर परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कहीं कुछ नहीं पता चला। परिजन थाने पहुंचे जहां पुलिस ने शव मिलने की जानकारी दी। परिजनों ने शव की दशा देखकर लूटपाट के बाद हत्या की आशंका जाहिर की है।
मिली जानकारी के अनुसार नौबस्ता के आवास विकास कालोनी हंसपुरम निवासी (45) हरिमूरत पेंटिंग का काम कर परिवार का पालन पोषण करता था। परिवार में पत्नी गीता और बेटा अभिजीत है। परिजनों ने बताया कि इन दिनों वह जाजमऊ नई चुंगी के पास साइट पर काम कर रहे थे। शनिवार सुबह वह काम पर गए थे। इसके बाद जब शाम को लौटे नहीं तो पत्नी गीता ने फोन किया। इस पर हरिमूरत ने बताया कि वह जाजमऊ पुल के पास पड़ है। इस पर पत्नी घबरा गई और अन्य परिजनों को मामले की जानकारी दी। गीता का भाई राहुल अपने साथियों के साथ जाजमऊ, चकेरी, वाजिदपुर, लालबंगला, डिफेंस कालोनी सनिगवां में तलाश की। लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिली। गीता ने बताया कि दोबारा फोन करने पर पति का मोबाइल बंद ही बताता रहा। परिजनों ने बताया कि थक हार के वह लोग जाजमऊ थाने पहुंचे और फोटो दिखाकर जानकारी की।
इस पर पुलिस ने घटनास्थल के पास खींची गई फोटो को दिखाकर शव मार्चुरी में होने की जानकारी दी। जिस पर उन लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि हरिमूरत के पास से साइकिल, पैसे और मोबाइल गायब है। आशंका जताई कि किसी ने शनिवार रात लूटपाट कर हत्या कर शव को फेंक दिया है। परिजनों का आरोप है, कि उनके नाक से खून निकल रहा था और शरीर पर अन्य जगह चोटें थीं। उधर पुलिस के अनुसार अधेड़ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कार्डियक अरेस्ट की पुष्टि हुई है। परिजन के आरोपों की जांच कराई जाएगी।