आकाशवाणी को मिलेगा विविध भारती का पूर्ण कालिक चैनल
वाराणसी । आकाशवाणी वाराणसी केंद्र को विविध भारती का पूर्ण कालिक चैनल फिर से मिलने की संभावना है।पूर्ण कालिक चैनल मिलने पर एक बार फिर आकाशवाणी वाराणसी की प्रसारण परिधि में आने वाले श्रोता सुबह से रात तक मनोरंजक कार्यक्रमों का आनंद निर्वाध रूप से ले सकेंगे।3 साल पहले तक आकाशवाणी वाराणसी केंद्र विविध भारती के मुंबई केंद्र के सभी कार्यक्रमों के रिले करता था, कुछ तकनीकी कारणों से इस प्रसारण को किस्तों में बांट दिया गया। इसके पश्चात लगातार होने वाले प्रसारण की जगह सुबह 10:00 से 11 बजे,दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे और रात 9:30 से 10:00 तक के टाइम स्लॉट में बांट दिया गया।
पूर्ण कालिक चैनल मिलने पर न सिर्फ मुंबई केंद्र के कार्यक्रमों का प्रसारण निर्वाध रूप से होगा, बल्कि करीब चार से पांच घंटे का टाइम स्लॉट वाराणसी केंद्र के कार्यक्रमों के लिए भी मिलेगा। इसमें स्थानीय स्तर पर तैयार मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा। इसका बड़ा लाभ वाराणसी व आसपास के जिलों की कलाकारों को मिलेगा। संगीत,साहित्य और शैक्षणिक कार्यक्रमों में उनकी सभागिकताके अवसर बढ़ जाएंगे। विविध भारती का पूर्ण कालिक चैनल मिलने पर बनारस के कलाकारों को भी बड़ा फायदा होगा।